रिलीज़ हुआ पंजाबी गायक गुरु रंधावा का नया गाना 'लाहौर'

विद्या बालन की फिल्म 'तुम्हारी सुलु' में 'बन जा तू मेरी रानी' जैसा गाना दे चुके पंजाबी गायक गुरु रंधावा का गुरुवार को नया गाना 'लाहौर' रिलीज़ हो गया। इस गाने में रंधावा गाड़ी चलाते हुए एक लड़की की तलाश कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस गाने को रंधावा ने लिखा, गाया और कंपोज़ भी किया है।

Load More