रैंडी ऑर्टन बने 30 फाइटरों वाले WWE रॉयल रंबल के विजेता

रैंडी ऑर्टन WWE के साल के पहले बड़े शो 'रॉयल रंबल' में 30 फाइटरों वाले मुख्य मैच को जीतकर 30वें रॉयल रंबल चैंपियन बन गए हैं। ऑर्टन ने रिंग में ब्रॉक लेसनर, गोल्डबर्ग और अंडरटेकर जैसे दिग्गजों को पटखनी देकर यह खिताब जीता। वहीं, दूसरे बड़े मैच में एजे स्टाइल्स को हराकर जॉन सीना 16वीं बार WWE विश्व चैंपियन बने।

Load More