रोज़ वैली चिट फंड मामले में सीबीआई ने मंगलवार को टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को पूछताछ के बाद कथित रूप से शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि सांसद सीबीआई के सामने तीसरे नोटिस पर पूछताछ के लिए उपस्थित हुए थे। इससे पहले इसी मामले में टीएमसी सांसद तापस पॉल को गिरफ्तार किया जा चुका है।