रोहिंग्या हिंसा के बीच 19 सितंबर को देश को संबोधित करेंगी सू ची

म्यांमार सरकार के प्रवक्ता ज़ॉ तैय ने कहा है कि देश की नेता आंग सान सू ची 19 सितंबर को टेलीविज़न संबोधन में राष्ट्रीय सुलह और शांति के लिए बात करेंगी। रखाइन प्रांत में 25 अगस्त को सुरक्षाबलों पर हुए रोहिंग्या चरमपंथियों के हमले के बाद से यहां हो रही हिंसा पर सू ची का यह पहला भाषण होगा।

Load More