रोहित शर्मा और युवराज ने मिलकर उड़ाया केदार जाधव का मज़ाक

क्रिकेटर रोहित शर्मा और युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर केदार जाधव का मज़ाक उड़ाया है। रोहित ने फोटो पोस्ट कर लिखा, "मेरे साथ दो रिस्ट स्पिनर (युजवेंद्र, कुलदीप) हैं और जाधव का मैं कह नहीं सकता क्योंकि शायद उनको भी अपना एक्शन समझ नहीं आता होगा।" इस पर युवराज ने लिखा, "केदार गेंद को मलाई कोफ्ते की तरह फेंकते हैं।"

Load More