भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2015 में रिटेल महंगाई दर (कंज्यूमर प्राइस इन्फ्लेशन) बढ़कर 5.61% रही, जबकि नवंबर 2015 में यह आंकड़ा 5.41% था। वहीं दिसंबर में खाद्य महंगाई दर 6.07% से बढ़कर 6.4% हो गई। गौरतलब है कि पिछले 4 महीने से खुदरा महंगाई दर लगातार बढ़ रही है।