'लगे रहो मुन्नाभाई' और 'वजूद' के ऐक्टर हेमू अधिकारी का निधन
फिल्म 'लगे रहो मुन्नाभाई' और 'वजूद' में नज़र आए अभिनेता डॉ. हेमू अधिकारी (81) का फेफड़ों की बीमारी के चलते सोमवार को दादर (मुंबई) में उनके घर पर निधन हो गया। हेमू पिछले डेढ़ साल से फेफड़ों के इंफेक्शन से जूझ रहे थे। उन्होंने कई नाटकों, मराठी व हिंदी फिल्मों के अलावा कई धारावाहिकों में भी अभिनय किया था।