लैम्बॉर्गिनी ने पेश की कॉन्सेप्ट कार, बॉडी क्रैक का कर सकती है पता

लग्ज़री स्पोर्ट्स कार कंपनी लैम्बॉर्गिनी ने 'Terzo Millennio' कॉन्सेप्ट कार पेश की है जो अपने बॉडी क्रैक का पता लगा सकती है। कार कार्बन फाइबर नैनोट्यूब में ऊर्जा संचित करने में सक्षम है जो इलेक्ट्रिक कार की बैटरी के मुकाबले हल्की होती है और तेज़ी से एनर्जी रिलीज़ कर सकती है। इसे एमआईटी और लैम्बॉर्गिनी ने मिलकर बनाया है।

Load More