लोग कटप्पा का सवाल पूछते हैं तो खुशी होती है: राजामौली

फिल्म 'बाहुबली' के निर्देशक एस. एस. राजमौली का कहना है कि उन्हें खुशी होती है जब कोई उनसे पूछता है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। राजामौली ने कहा, ''मुझे और 'बाहुबली' के निर्माताओं को हर दिन इस सवाल से दो चार होना पड़ता है। हमें गर्व महसूस होता है कि हमने इलाकाई और भाषाई सरहद तोड़ दी।''

Load More