लोगों को डांस सिखाने के लिए बने स्मार्ट-मोज़े

एक जर्मन डिज़ाइनर ने वाइब्रेटिंग मोटर और प्रेशर सेंसर वाले स्मार्ट मोज़े बनाए हैं जो उन्हें पहनने वालों को डांस करना सिखाएंगे। लोगों को डांस सिखाने के लिए ये मोज़े एंड्रॉयड ऐप से कनेक्टेड होंगे। इसमें पैर के विशिष्ट हिस्से में वाइब्रेशन सिग्नल भेजकर स्टेप्स सिखाए जाते हैं। ये मोज़े यूज़र्स द्वारा गलती करने पर नेगेटिव फीडबैक भी देते हैं।

Load More