वजाइना के आगे भी है महिलाओं की ज़िंदगी: पद्मावत पर भंसाली से स्वरा
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने फिल्म 'पद्मावत' देखने के बाद इसके निर्देशक संजय लीला भंसाली को ओपन लेटर लिखकर कहा है कि वजाइना (योनी) के आगे भी ज़िंदगी है और महिलाओं को रेप के बाद भी जीने का हक है। उन्होंने लिखा, "उसे (महिला) मौत की सज़ा इसलिए नहीं मिलनी चाहिए क्योंकि किसी और ने उसकी वजाइना का अनादर किया है।"