वनप्लस ने किया दावा, 10 मिनट में बेचे ₹100 करोड़ के OnePlus 6 फोन
स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने मंगलवार को दावा किया कि उसने OnePlus 6 की बिक्री शुरू होने के 10 मिनट के भीतर ही ₹100 करोड़ के फोन बेचे। वनप्लस ने एमेज़ॉन इंडिया और अपने ऑनलाइन स्टोर oneplus.in पर इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू की थी। गौरतलब है कि ₹34,999 की शुरुआती कीमत वाला यह फोन 3 रंगों में लॉन्च हुआ है।