'वर्ल्ड इमोजी डे' के मौके पर एप्पल ने की 70 नए इमोजी लाने की घोषणा
एप्पल ने मंगलवार को 'वर्ल्ड इमोजी डे' के मौके पर आईफोन, आईपैड, मैक और एप्पल वॉच पर 70 से अधिक नए इमोजी जोड़ने की घोषणा की। इनमें स्माइलिंग फेस विद हार्ट, मेल और फीमेल सुपरहीरो, इनफिनिटी सिंबल समेत कई नए इमोजी कैरेक्टर शामिल किए गए हैं। कंपनी इस साल लॉन्च होने वाले iOS 12 के साथ ये इमोजी उपलब्ध कराएगी।