वायरलेस स्पीकर बन जाएगा एयरपॉड्स केस, एप्पल ने फाइल किया पेटेंट
एप्पल ने ऐसे एयरपॉड्स केस के लिए पेटेंट फाइल किया है जिससे यूज़र्स चार्जिंग के दौरान भी वायरलेस स्पीकर की तरह गाने सुन सकेंगे। पेटेंट के मुताबिक, एयरपॉड्स और केस भी आपस में ब्लूटूथ से जुड़ सकेंगे। इस पेटेंट में एयरपॉड्स के नए वर्ज़न में 'हे सिरी' बोलने पर एप्पल का डिजिटल असिस्टेंट 'सिरी' ऐक्टिवेट होने की बात भी है।