विनोद खन्ना के निधन पर अमिताभ ने कहा- खत्‍म हुआ 48 वर्षों का साथ

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने दोस्त विनोद खन्ना के निधन पर दुख जताते हुए एक ब्लॉग में लिखा, ''और इस दोपहर को यह 48 वर्षों का साथ खत्‍म हो गया।'' अमिताभ ने ब्लॉग में खन्ना को दूसरों की चिंता करने वाला बड़ा स्टार बताते हुए लिखा, ''एक भीड़ भरे कमरे में उनकी जैसी उपस्थिति किसी की नहीं थी।''

Load More