विलफुल डिफॉल्टर्स के पास सरकारी बैंकों के ₹66000 करोड़

वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि देश के विलफुल डिफॉल्टर्स के पास सरकारी बैंकों के करीब ₹66,190 करोड़ फंसे हुए हैं। सबसे ज़्यादा पैसा एसबीआई का ₹11,700 करोड़ फंसा हुआ है और एसबीआई के एसोसिएट्स बैंकों के ₹18,700 करोड़ फंसे हुए हैं। ये सभी आंकड़ें 31 दिसंबर 2015 तक के हैं।

Load More