विश्व नंबर 409 ने होल-इन-वन स्कोर कर जीती ₹1 करोड़ से अधिक की कार

जर्मनी के विश्व नंबर 409 गोल्फर मार्सेल सीएम ने हैमबर्ग में यूरोपियन ओपन में 155 मीटर से अधिक की दूरी से होल-इन-वन स्कोर कर ₹1 करोड़ से अधिक की पोर्शा कार जीती है। उनके द्वारा टी से मारी गई गेंद सीधे कप में जाकर गिरी थी। यह पोर्शा कार चार दिन से अधिक तक चले इस टूर्नामेंट का ईनाम थी।

Load More