वीडियो: ब्रूनो मार्स के गाने पर डांस करता दिखा रोबोट डॉग

एक वीडियो में अमेरिकी रोबोटिक्स कंपनी बॉस्टन डायनैमिक्स द्वारा निर्मित रोबोट डॉग अमेरिकी गायक ब्रूनो मार्स के गाने पर डांस करता दिख रहा है। वीडियो में चार पैरों वाला यह रोबोट डॉग गाने की बीट के हिसाब से बॉडी मूव और रोटेट कर रहा है। इस पर एक यूज़र ने लिखा, "...आखिरकार इस साल हमें नाचने वाला रोबोट मिल गया।"

Load More