वीडियो में दुर्घटना से पहले 100 फीट की जंप लगाती दिखी टेस्ला कार

एक वीडियो में टेस्ला की Model S कार कनाडा में 100 फीट की जंप लगाती दिख रही है। इसके बाद संतुलन बिगड़ने से कार एक स्कूल के पार्किंग में मौजूद पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में कार के ड्राइवर और पैसेंजर को हल्की चोटें आई हैं और खतरनाक ड्राइविंग को लेकर चालक पर आपराधिक मामला दर्ज हुआ है।

Load More