वेनेज़ुएला: खाद्य संकट से निपटने के लिए सरकार ने खरगोश खाने को कहा

वेनेज़ुएला की सरकार ने नागरिकों से खरगोशों को 'सुंदर पालतू जीव' से अधिक समझने और खाद्य उपलब्धता बढ़ाने के लिए उन्हें पालने एवं खाने के लिए कहा है। हालांकि विपक्ष का कहना है कि यह भोजन की कमी की समस्या का हल नहीं है। सरकार के मुताबिक, "खरगोश पालतू जीव नहीं, प्रचुर मात्रा में प्रोटीन वाला ढाई किलो मांस है।"

Load More