वैज्ञानिकों ने पहली बार जीवित जीवाणुओं में स्टोर की मूवी क्लिप

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने पहली बार जीवित जीवाणुओं के डीएनए में CRISPR जीन-एडिटिंग तकनीक के ज़रिए एक स्मॉल मूवी क्लिप इनकोड की और फिर उसे चलाकर भी दिखाया। वैज्ञानिकों ने 1870 के दशक के क्लासिक रेस हॉर्स मोशन की तरह तस्वीरों को सिक्वेंस में सेट किया। शोधकर्ताओं ने कहा, "हम कोशिकाओं को इतिहासकारों की तरह बनाना चाहते हैं।"

Load More