वैज्ञानिकों ने बनाया बैटरी मैटेरियल, कुछ सेकेंड में फोन होगा चार्ज

अमेरिका की ड्रेक्सेल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक नया बैटरी मैटेरियल डेवलप किया है जिससे फोन कुछ सेकेंड में चार्ज किया जा सकेगा। MXene नामक यह 2डी नैनो-मैटेरियल अन्य बैटरियों से अलग है क्योंकि इसमें आयन तेज़ी से प्रवाह करते हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक, मिनटों में इलेक्ट्रिक कार चार्ज करने के लिए MXene का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Load More