वैश्विक बाज़ारों में तेज़ी के बीच सेंसेक्स 205 अंक चढ़कर हुआ बंद
वैश्विक बाज़ारों में आई तेज़ी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली के बीच सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 205.49 अंक की तेज़ी के साथ 33,455.79 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 56.60 अंक बढ़कर 10,322.25 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में सर्वाधिक तेज़ी टीसीएस (2.35%), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (2.23%) और ल्यूपिन (2.15%) में दर्ज हुई।