व्हॉट्सऐप ग्रुप का विवरण देने वाला फीचर एंड्रॉयड बीटा में हुआ जारी
व्हॉट्सऐप ने एक नया फीचर जारी किया है जिससे एंड्रॉयड और विंडोज़ के बीटा यूज़र्स 500 कैरेक्टर में किसी व्हॉट्सऐप ग्रुप का विवरण लिख सकेंगे। बतौर रिपोर्ट्स, ऐडमिन द्वारा यह फीचर 'ऑन' करने पर ग्रुप के सभी सदस्य विवरण लिख सकेंगे जबकि 'ऑफ' करने पर यह विकल्प सबके लिए बंद हो जाएगा। फिलहाल, आईओएस यूज़र्स यह विवरण नहीं देख सकेंगे।