व्हॉट्सऐप में एंड्रॉयड पर फॉन्ट बदलना, इमोजी ढूंढना हुआ आसान

मेसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप ने इसके एंड्रॉयड ऐप के लिए इमोजी ढूंढने और फॉन्ट स्टाइल बदलने वाले दो नए फीचर जारी किए हैं। फीचर के ज़रिए टेक्स्ट को थोड़ी देर प्रेस करने के बाद ही उसे बोल्ड या इटैलिक करने का विकल्प आ जाएगा। वहीं, किसी विशेष इमोजी के लिए कीवर्ड टाइप करने पर उससे संबंधित इमोजी के ऑप्शन आ जाएंगे।

Load More