शख्स ने मेरी मां को फोन कर कहा- बहन की शादी मुझसे कराना चाहता है: कार्तिक

कार्तिक आर्यन ने बताया है कि उनकी मां के पास उनकी (कार्तिक) शादी के रिश्ते आते रहते हैं। उन्होंने बताया, "एक शख्स ने मेरी मां को फोन कर कहा...'मेरी बहन से कार्तिक की शादी करानी है'...हम उसे नहीं जानते थे...पता नहीं उसे मां का नंबर कैसे मिला।" बकौल कार्तिक, "मां ने शख्स से कहा, 'कार्तिक अभी शादी नहीं करना चाहता'।"

Load More