शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होना हमारी चूक: के.सी. त्यागी
बतौर 'आज तक', जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए आरा (बिहार) के मुजाहिद खान के अंतिम संस्कार में राज्य सरकार के मंत्रियों की अनुपस्थिति पर जेडीयू नेता के.सी. त्यागी ने अफसोस जताते हुए इसे मानवीय चूक बताया है। त्यागी ने कहा कि शहीद का पार्थिव शरीर घर पहुंचता है तो कम-से-कम मंत्री स्तर के नेता को अंतिम संस्कार में उपस्थित होना चाहिए।