शहीद हुए राज्य के 4 जवानों के परिजनों को पंजाब सरकार देगी ₹12 लाख और सरकारी नौकरी
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि पुलवामा हमले में शहीद हुए राज्य के 4 जवानों के परिवारों को ₹12-₹12 लाख की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके अलावा राज्य सरकार ने शहीदों के परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया है। गौरतलब है कि हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए हैं।