शाहरुख, अनुष्का भाई-भतीजावाद को झेलते तो फिल्मों में ना होते: अली
फिल्मकार इम्तियाज़ अली ने कहा है कि अगर शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा और वह खुद भाई-भतीजावाद का शिकार होते तो तीनों फिल्मों में ना होते। बतौर इम्तियाज़, जब वह फिल्मों मे आए तो उनका स्वागत किया गया। अनुष्का ने कहा, "मुझे यशराज फिल्मस जैसे बैनर ने लॉन्च किया.... वे प्रतिभा के आगे दूसरी चीज़ों को महत्व नहीं देते हैं।"