शुरुआत में एप्पल के लैपटॉप पर 'लोगो' में क्यों दिखता था उल्टा सेब?

अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल के पुराने PowerBook और iBook में कटे सेब वाला 'लोगो' उल्टा दिखता था। इसके पीछे कंपनी का तर्क था कि लैपटॉप खोलने से पहले यूज़र्स को यह लोगो सीधा दिखेगा और वे उल्टे तरफ से लैपटॉप नहीं खोलेंगे। हालांकि, बाद में कंपनी ने उल्टे सेब वाला 'लोगो' को बदलकर सीधा कर दिया था।

Load More