शूटिंग में गलती से लगे थप्पड़ के कारण ललिता की आंख हो गई थी खराब
फिल्मों में नेगेटिव रोल करने वाली अभिनेत्री ललिता पवार को फिल्म 'जंग-ए-आज़ादी' की शूटिंग के दौरान ऐक्टर भगवान दादा ने गलती से थप्पड़ मार दिया था, जिस कारण उनकी बाईं आंख मेें चोट लगी और उसमें खराबी आ गई। 18 अप्रैल 1959 को जन्मीं ललिता 'श्री 420', 'नौ दो ग्यारह', और 'अनाड़ी' फिल्मों के लिए जानी जाती हैं।