शोधकर्ताओं का एक नई टेक्टोनिक प्लेट 'मालपेलो' खोजने का दावा

राइस यूनिवर्सिटी (अमेरिका) के शोधकर्ताओं ने पूर्वी प्रशांत महासागर में इक्वाडोर तट के पास एक नई टेक्टोनिक प्लेट खोजने का दावा किया है। इसका नाम एक कोलंबियाई द्वीप 'मालपेलो' के नाम पर रखा गया है। मालपेलो को मिलाकर अब तक कुल 57 टेक्टोनिक प्लेट खोजी जा चुकी हैं। दरअसल, भूकंप आने का एक प्रमुख कारण टेक्टोनिक प्लेटों का टकराना है।

Load More