संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' का गाना 'कर हर मैदान फतह' हुआ रिलीज़
संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' का नया गाना 'कर हर मैदान फतह' सुखविंदर सिंह और श्रेया घोषाल की आवाज़ में रिलीज़ हुआ है, जिसमें संजय की ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है। गाने का संगीत विक्रम मोंत्रोसे ने दिया है जबकि बोल शेखर अस्तित्व ने लिखे हैं। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 29 जून को रिलीज़ होगी।