सतह के मुकाबले 4 गुना तेज़ी से घूमता है सूर्य का केंद्र

खगोलविदों की एक अंतर्राष्ट्रीय टीम ने बताया है कि सूर्य का केंद्र उसकी सतह के मुकाबले 4 गुना तेज़ी से घूमता है। 4.6 अरब वर्ष पहले सूर्य की उत्पत्ति के समय से ही सूर्य के केंद्र का घूमना इसका संभावित कारण हो सकता है। बतौर अध्ययन, सूर्य का केंद्र उसकी सतह के मुकाबले 3,000 गुना ज़्यादा गर्म होता है।

Load More