सनी ने महाराष्ट्र से एक बच्ची को लिया गोद, नाम रखा- निशा कौर वेबर
अभिनेत्री सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर ने एक बच्ची को गोद लिया है। लातूर (महाराष्ट्र) की रहने वाली इस लड़की का नाम सनी ने निशा कौर वेबर रखा है। उन्होंने कहा, "कोई भी इस मामले पर क्या सोचता है मैं नहीं जानती पर मुझे फर्क नहीं पड़ता, चाहे वो मेरा बॉयोलोजिकल बच्चा हो या न हो।"