सनी लियोनी और अरबाज़ खान की फिल्म 'तेरा इंतज़ार' का टीज़र जारी

अभिनेत्री सनी लियोनी ने अपनी आगामी फिल्म 'तेरा इंतज़ार' का टीज़र जारी किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, "मुझे अरबाज़ खान के साथ प्यार की तलाश करते देखिए।" इसमें अरबाज़ फिल्म में सनी के ऑपोज़िट हैं जबकि आर्य बब्बर भी अहम किरदार में नज़र आएंगे। राजीव वालिया के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस साल 24 नवंबर को रिलीज़ होगी।

Load More