सनी लियोनी को पछाड़ भारत में सर्वाधिक सर्च की गई सेलेब्रिटी बनीं प्रिया वारियर
इंटरनेट सेंसेशन बनीं प्रिया प्रकाश वारियर अभिनेत्री सनी लियोनी को पछाड़कर भारत में 24 घंटों में गूगल पर सर्वाधिक सर्च की गई सेलेब्रिटी बन गई हैं। पिछले 24 घंटे में प्रिया के 25 लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हो गए हैं। दरअसल, प्रिया मलयालम फिल्म 'उरु अदार लव' के गाने 'मानिक्य मलराया पूवी’ का क्लिप वायरल होने से चर्चा में आई हैं।