सनी लियोनी से बोलीं करीना, सैफ को तुम्हारे पति से मिलना चाहिए
अभिनेत्री करीना कपूर खान के रेडियो शो में आईं सनी लियोनी ने कहा है, "मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पति (डेनियल वेबर) मेरा हाथ बंटाते हैं, वह बच्चों के डायपर बदलते हैं, उन्हें खाना खिलाते हैं और नहलाते हैं।" इस पर करीना ने कहा, "मुझे बिलकुल लगता है कि सैफ (पति) को डेनियल से मिलना चाहिए।"