समाज की बेहतरी वाले एआई प्रोजेक्ट के लिए ₹184 करोड़ का फंड देगी गूगल

गूगल ने मानव तस्करी, स्वास्थ्य संबंधी सामाजिक समस्याओं से निपटने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने वाली परियोजनाओं को लेकर ₹184 करोड़ के फंड की घोषणा की है। बतौर गूगल, यह राशि 'एआई इम्पैक्ट चैलेंज' प्रतियोगिता के तहत समाज की बेहतरी के लिए एआई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे गैर-लाभकारी संगठनों, विश्वविद्यालयों और अन्य संगठनों को दी जाएगी।

Load More