समीर वर्मा ने विश्व नंबर-5 को हराकर इंडिया ओपन में किया उलटफेर

भारतीय शटलर समीर वर्मा ने बुधवार को इंडिया ओपन में कोरिया के विश्व नंबर-5 सोन वान हो को 21-17, 21-10 से मात देकर दूसरे राउंड में जगह बना ली। 39 रैंक वाले समीर का टूर्नामेंट में अगला मुकाबला हॉन्ग-कॉन्ग के विश्व नंबर-15 हू युन से होगा। 22 वर्षीय समीर ने इस साल सैयद मोदी इंटरनैशनल ग्रां.प्रि. भी जीता था।

Load More