समुद्र में 'बिना ऑक्सीजन वाले क्षेत्र' में रह रहीं मछलियों का लगा पता

जैव वैज्ञानिकों ने अंडरवॉटर रोबोट की मदद से गल्फ ऑफ कैलिफॉर्निया (प्रशांत महासागर का एक भाग) के निचले हिस्से में रह रहीं काफी मछलियों का पता लगाया है जहां ऑक्सीजन की मात्रा ना के बराबर होती है। हालांकि, वैज्ञानिक इस बारे में स्पष्टतया यह नहीं जानते हैं कि ये मछलियां ऐसी कठिन परिस्थितियों में भी कैसे बच जाती हैं।

Load More