सरकार चाहती है कि भारतीयों को एड्स हो जाए: कंडोम ऐड को लेकर राखी
केंद्र द्वारा रात के 10 से सुबह 6 बजे तक ही कंडोम के एेड दिखाने को लेकर परामर्श जारी करने पर राखी सावंत ने कहा है कि सरकार चाहती है कि भारतीयों को एड्स हो। उन्होंने कहा, "अगर कंडोम के विज्ञापन पर रोक लगी तो प्रत्येक भारतीय को एड्स होगा।" बतौर राखी, जागरूकता के लिए अधिक कंडोम विज्ञापन आने चाहिए।