सरकार ने लॉन्च किया Aaykar Setu, हो सकेगा पैन आवेदन व टैक्स भुगतान
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को ‘Aaykar Setu’ ऐप जारी किया जिससे टैक्स भुगतान और नए पैन कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकेगा। इससे करदाता वेतन पर लगने वाले टीडीएस की जानकारी लेने के साथ आधार को पैन कार्ड से जोड़ सकेंगे। इससे पहले सरकार ने जीएसटी रेट बताने के लिए 'GST Rates Finder' ऐप जारी किया था।