सलमान की ज़मानत पर सुनवाई करने वाले जज का तबादला, आज आना था फैसला

राजस्थान में शुक्रवार देर रात सलमान खान की ज़मानत पर सुनवाई करने वाले जोधपुर सेशन कोर्ट के जज रविंद्र कुमार जोशी समेत 87 जजों के तबादले कर दिए गए। जोधपुर सेशन कोर्ट के नए जज अब चंद्रकुमार सोंगरा होंगे और अब यह उनके विवेक पर होगा कि वह शनिवार को मामले की सुनवाई करेंगे या नहीं।

Load More