सलमान खान को भी मेरे गाने गाने में मज़ा आता था: ढिंचैक पूजा
'बिग बॉस 11' से बाहर हुईं ढिंचैक पूजा के अनुसार सलमान खान को भी उनके गाने में मज़ा आता था। उन्होंने कहा, ''वह मेरे गाने गाते हुए बेहद प्यारे लगते थे।'' वहीं, ढिंचैक पूजा ने स्वामी ओम के 'सेल्फी मैंने ले ली आज' गाना लिखने के दावे को नकारते हुए कहा, ''स्वामी ओम कौन है? मैं उसे नहीं जानती।''