सवालों का जवाब देकर पैसे कमाने में यूज़र्स की मदद करता है ऐप

लर्निंग प्लैटफॉर्म अनअकैडमी के पूर्व कर्मचारियों ने मिलकर 'लोको' ऐप बनाया है जिसमें 10 सेकेंड में 10 सवालों का सही जवाब देकर यूज़र्स पैसे कमा सकते हैं। इसमें यूज़र्स के लिए सप्ताह के शुरुआती 5 दिन दो लाइव क्विज़ सेशन (दोपहर 1.30 बजे, रात 10 बजे) जबकि शनिवार और रविवार को एक क्विज़ सेशन (रात 10 बजे) रखा जाता है।

Load More