साइप्रस के साथ भारत ने किए 4 द्विपक्षीय समझौते

अपने 5 दिवसीय दौरे पर भारत आए साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस एनस्‍टेसिएडेस ने शुक्रवार को 4 द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए। ये समझौते शिक्षा, संस्कृति, वाणिज्यिक जल परिवहन और वैज्ञानिक सहयोग के लिए हुए, जिनमें दोनों देशों के बीच हवाई आवागमन बढ़ाना भी शामिल है। गौरतलब है कि करीब ₹578 अरब के साथ साइप्रस भारत में सबसे बड़ा निवेशक है।

Load More