साइबर सुरक्षा का कोई जादुई समाधान नहीं है: हुआवेई के अधिकारी
स्मार्टफोन कंपनी हुआवेई के प्रेसीडेंट (साइबर सिक्योरिटी ऐंड प्राइवेसी) जॉन सफोक ने कहा है, "साइबर सुरक्षा का कोई जादुई समाधान नहीं है।" उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसा सिस्टम बनाना चाहिए जो यूज़र डेटा सुरक्षित नहीं रखने वाली कंपनियों पर जुर्माना लगा सके। बतौर सफोक, डिजिटल टेक्नोलॉजी पर अर्थव्यवस्था निर्भर होने के कारण साइबर सुरक्षा का महत्व बढ़ जाता है।