साउंड के आधार पर ब्राइटनेस और रंग बदलने वाला स्मार्ट बल्ब बना

अमेरिकी डेवलपर माइक्रोनॉवेल्टी ने स्मार्ट बल्ब 'हीलाइट' (कीमत ₹2500) बनाया है जो साउंड के आधार पर ब्राइटनेस या रंग बदल सकता है। इस बल्ब में आसपास का साउंड डिटेक्ट करने के लिए चिप लगी है और इसे ब्लूटूथ या वाई-फाई से कनेक्ट करने की ज़रूरत नहीं होती है। 'हीलाइट' ऐप के ज़रिए फोन से कनेक्ट किया जा सकता है।

Load More