साजिद ने कहा था अगर 5 मिनट में सिड्यूस कर पाई तो रोल मेरा होगा: अभिनेत्री रेचल

अभिनेत्री रेचल वाइट ने आरोप लगाया है कि निर्देशक साजिद खान ने 'हमशकल्स' फिल्म के लिए उन्हें घर पर बुलाकर कहा था कि अगर वह उन्हें 5 मिनट में सिड्यूस कर पाईं तो यह रोल उनका होगा। बतौर रेचल, साजिद ने उन्हें बताया कि इस फिल्म में हीरोइन को बिकिनी पहननी है और फिर उनसे कपड़े उतारने को कहा था।

Load More